झारखंड पुलिस का बड़ा दावा, 244 नक्सली 154 गैंगस्टर गिरफ्तार।

39
झारखण्ड पुलिस के अधिकारी जानकारी देते हुए

झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि उसने 2024 में वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की. साथ ही उनके प्रमुख नेताओं समेत 244 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि विशेष क्षेत्र समिति (Special Area Committee) का एक सदस्य, दो जोनल कमांडर, छह उप-जोनल कमांडर और छह क्षेत्र कमांडर को गिरफ्तार किया गया. महानिरीक्षक (IG) (अभियान) एवी होमकर ने बताया कि पुलिस ने एसएसी सदस्य जया दी उर्फ ​​चिंता, 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर शंभू गंझू उर्फ ​​रवि गंझू और 10 लाख रुपये के इनामी सीताराम रजवार उर्फ ​​रमन रजवार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि भाकपा (माले) से अलग हुए समूह तृतीय प्रस्तुति समिति (TPC) के कई उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आदेश कुमार गंझू, सबिता शर्मा उर्फ ​​राजा जी और अन्य शामिल हैं. इन उग्रवादियों पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम है. पुलिस ने इस साल के दौरान विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 154 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

उन्होंने कहा कि साल 2024 में 24 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें चार जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर, तीन एरिया कमांडर और एक सदस्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मुठभेड़ों में नौ माओवादी मारे गए, जबकि अधिकारियों ने 123 हथियार बरामद किए. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि उसने 246.40 किलोग्राम विस्फोटक और 13.39 लाख रुपये की उगाही गई राशि जब्त की. इसके अलावा, माओवादियों की तरफ से लगाए गए 239 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस ने दावा किया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भी अलकायदा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here