Maiya Samman Yojana – नय साल का तोहफा हेमंत सरकार झारखंड की महिलाओं को देने जा रही है. 6 जनवरी, 2025 को मैया सम्मान योजना की लाभार्थियों को 2500 रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए सरकार की तरफ से तैयार शुरू कर दी गई है.दरअसल, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए 6 जनवरी को कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें करीब 3 लाख से अधिक महिलाओं को 2500 रुपए की सम्मान राशि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देने जा रहे हैं. राज्य की राजधानी रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में यह कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू की जा रही है.
इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने कहा कि सरकार ने जो महिलाओं से वादा किया था उसे सरकार पूरा कर रही है. सरकार महिलाओं को उनका सम्मान दे रही है. उन्होंने कहा कि 2500 रुपए जोकि देश में ऐतिहासिक है उसको महिलाओं के खाते में पहुंचा जा रहा है. इसको लेकर कार्यक्रम भी होंगे और आने वाले समय में इसको लेकर सरकार और भी कार्य करने जा रही है.बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में मैया सम्मान योजना के तहत 25 सौ रुपए देने का वादा दिया था. हेमंत सोरेन ने कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में वापस आती है, तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.