4 विधानसभा सीटों पर बोकारो में 48 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, 20 नवंबर को मतदान

32

झारखंड के बोकारो जिले की चारों विधानसभा से चुनावी मैदान में 48 प्रत्याशी है. उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित हो गए है. जिसमें गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष केवल 03 उम्मीदवारों ने ही नामांकन वापस लिया है. गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र, बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन के क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को 03 प्रत्याशियों ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन वापस लिया. नामांकन वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में श्रीमती सुनीता देवी (गोमिया विधानसभा), श्री नरेश कुमार गोसाई (बेरमो) एवं धर्मवीर सिंह (बोकारो) शामिल है.

अब कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थी, बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अभ्यर्थी, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 08 अभ्यर्थी शामिल है. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया.वहीं, मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. दूसरे चरण का प्रशिक्षण जारी है. (पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री) के लिए दूसरा रेंडमाइजेशन कार्य दिनांक 02.11.2024 को निर्धारित है. जिले में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक का आगमन हो गया है, पूरी चुनाव प्रक्रिया की उनके द्वारा निगरानी की जा रही है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी, आम मतदाता प्रेक्षक के समक्ष अपनी बात रखने एवं किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधित शिकायत के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक बोकारो परिषद सभा कक्ष,बी.एस सिटी में मिल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here