Desk – 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो गयी हैं । 30 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की की गयी है। सभी ब्लॉक स्तरों और पंचायतों पर यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक चलेगा। इसका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा, जहां देश भर की पंचायतों से लाई गई मिट्टी से अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
भारत की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए ये वाटिका आजादी का अमृत महोत्सव की स्मारक होगा। इसके अलावा गांव में मौजूद तालाबों के संरक्षण के लिए उसके किनारे पर देश और कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा।
इस पूरे कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात के दौरान कही थी। कार्यक्रम के समापन के मौके पर अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके तहत देश के अलग-अलग कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा। इस अभियान के दौरान जो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसमें गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विकसित भारत, एकता और एक जुटता, विरासत पर गर्व और नागरिकों के लिए कर्तव्य पालन जैसे पांच प्रण लिए जाएंगे। इसके साथ 75 स्वदेशी पौधों का रोपण भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को लेकर बिहार में भी काफी जोश और खरोश देखा जा रहा है.मामले की जानकारी देते हुए बक्सर के उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले हुई दिल्ली की बैठक में मुझे भी जाने का अवसर प्राप्त हुआ था जिसमें देश के अंदर इस तरह के कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया गया था.