छठ पर्व का दूसरा दिन

153

बिहार के लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन जिसे लोग खरना के नाम से जानते हैं इस दिन छठ वर्ती गंगा स्नान करके अपने घर आकार मिट्टी के चूल्हे पर माँ का प्रसाद बनाति है फिर संध्या बेला में माँ को भोग लगता है उसके बाद सभी लोगों को प्रसाद खिलाया जाता है इस पर्व में पूरा समाज एक जुट होकर सेवा करते है इस दिन लोग अपनी छमता से सुप नारियल का वितरण करते हैं छठ हमारे स्वच्छता का प्रतीक है और आस्था,धर्म,एकजुट, और हमारे बिहार का प्रतीक है जय छठी मैया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here