पटना में प्रेमिका के साथ गैंग रेप, आशिक ने दोस्तों सांग मिलकर दिया वारदात को अंजाम

104

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, लड़की आरा की रहने वाली है, लेकिन पूरा परिवार लंबे समय से कोलकाता में रह रहा है। युवती ने बताया कि उसके प्रेमी के कहने पर ही वह मुंबई से पटना आई थी। प्रेमी ने उसे पैचअप के नाम पर पटना बुलाया था। घटना 27 अक्टूबर की है। फिलहाल पीड़िता पटना के ही एक हॉस्टल में रह रही है।बॉयफ्रेंड के कहने पर पटना आई थी पीड़ितापीड़िता ने बताया कि वह पटना में कदम कुआं के दिनकर गोलंबर के पास स्थित एक हॉस्टल में रहती है। 20 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड दीपक कुमार सिंह के कहने पर मुंबई से पटना आई थी। यहां आने के एक दिन बाद से ही दीपक ने अचानक मुझसे बात करना बंद कर दिया।पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में कहा, ‘पटना में हॉस्टल में शिफ्ट करते समय दीपक के साथ श्रवण (28) भी मौजूद था। श्रवण सैदपुर के खटाल गली में राजू महतो के मकान में किराएदार है। दीपक के अचानक से बात करना बंद करने पर मैं श्रवण को फोन करती थी।उसने 27 अक्टूबर को कहा कि मैं सैदपुर स्थित अपने कमरे में दीपक को बुला रहा हूं, तुम भी यहीं आ जाओ। मैं तुम दोनों को पैचअप करवा दूंगा।

पीड़िता ने बताया कि वह पटना में कदम कुआं के दिनकर गोलंबर के पास स्थित एक हॉस्टल में रहती है। 20 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड दीपक कुमार सिंह के कहने पर मुंबई से पटना आई थी। यहां आने के एक दिन बाद से ही दीपक ने अचानक मुझसे बात करना बंद कर दिया।पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में कहा, ‘पटना में हॉस्टल में शिफ्ट करते समय दीपक के साथ श्रवण (28) भी मौजूद था। श्रवण सैदपुर के खटाल गली में राजू महतो के मकान में किराएदार है। दीपक के अचानक से बात करना बंद करने पर मैं श्रवण को फोन करती थी।उसने 27 अक्टूबर को कहा कि मैं सैदपुर स्थित अपने कमरे में दीपक को बुला रहा हूं, तुम भी यहीं आ जाओ। मैं तुम दोनों को पैचअप करवा दूंगा। कोल्ड ड्रिंक पीते ही मैं बेहोश हो गईपीड़िता ने बताया, ’27 अक्टूबर की शाम 7 बजे मैं श्रवण के सैदपुर स्थित कमरे में आ गई। मेरे बार-बार दीपक के बारे में पूछने पर श्रवण बोलता रहा कि दीपक थोड़ी देर में पहुंच रहा है। श्रवण थोड़ी-थोड़ी देर में खाने-पीने का सामान मंगवाता रहा। साथ ही कमरे से अंदर बाहर करता रहा। इसी बीच श्रवण ने मुझे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही मैं बेहोश हो गई।’28 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे मेरी नींद खुली तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। श्रवण भी मेरे साथ बेड पर ही सोया था। मैंने जब उसे उठाकर कुछ पूछना चाहा तो वह उठकर मुझे कपड़े पहनाने लगा। उस समय मेरा सिर भारी लग रहा था। मेरे शरीर में दर्द था।तब मुझे लगा कि श्रवण ने मेरे साथ बेहोशी की अवस्था में दुष्कर्म किया है। मेरे कुछ पूछने पर वह कुछ जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद उसने जल्दी से मुझे मेरे हॉस्टल पहुंचा दिया। मुझे लगता है कि श्रवण ने दीपक के साथ मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here