77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री सुरेंद्र राम ने जगजीवन मैदान भभुआ में किया झंडा तोलन

52

कैमूर – आज 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम ने जगजीवन मैदान भभुआ में झंडा तोलन किया। सबसे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया उसके बाद झंडा तोलन किया । इस दौरान कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस और आमजन शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण के संबोधन में विश्व जलवायु परिवर्तन से निपटने पर चर्चा किए। साथ ही जिले में सरकारी योजनाओं का लक्ष्य और पूर्ण की संख्या की भी जानकारी दी गई।

मंत्री सुरेंद्र राम ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा कैमूर जिला ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है । आज विश्व जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए जल को प्रदूषण मुक्त रखना, जल स्तर का संतुलित रखने, हरित आवरण को बढ़ाने नवीकरण ऊर्जा को बढ़ाने एवं ऊर्जा बचत पर बल देने, जलवायु परिवर्तन के अनुरूप कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को नया आयाम देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत तालाबों और पाइन का जीर्णोधार और सर्वजनिक कुंआ की मरम्मती किया जा रहा। इस तरह शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 18 से 65 वर्ष के कामगारों एवं शिल्प कारों का दवा पत्र भुगतान हेतु भेजा जा रहा।

कैमूर जिले में 545814 ई-श्रम योजना के लक्ष्य के विरुद्ध 5 लाख 23 हजार 555 असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंध किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 20 – 21 तक प्राप्त लक्ष्य 23348 के विरुद्ध 22488 आवास जिले में पूर्ण करा लिए गए हैं। उसी तरह वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के अंतर्गत आवास प्लस के तहत 24743 लक्ष्य के विरूद्ध 23936 आवास पूर्ण कराए गए हैं । मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत अब तक 421 लाभार्थियों के विरूद्ध 414 लाभार्थियों का पूर्ण करा लिया गया है। 2023- 2024 वित्तीय वर्ष में मनरेगा अंतर्गत 2 लाख 92 हजार पौधारोपण करने के लछ्य प्राप्त करने हेतु पौधारोपण किया जा रहा। 75 अमृत सरोवर का निर्माण करा लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here