पटना: मांगलवार को देश भर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया. दिल्ली के लाल किला से लेकर देश के छोटे छोटे कस्बे में भी तिरंगा फहराकर देश वासियों ने तिरंगे को सलामी दी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. इसी कडी पटना के बुद्धिजीवी कॉलोनी में भी स्थानीय लोगों की तरफ से झांडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.
इस मौके पर झंडातोलन वरिष्ठ नागरिक श्री राम कुमार झा के द्वारा किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी. गौरतलब हैकि मुहल्ले में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस झंडो तोलना का कार्यकम आयोजित किया जाता हैं जिसमे लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं और देशभक्ति का परिचय देते हैं. इस बार भी स्थानीय लोगों की इस कार्यक्रम में भागीदारी देखि गयी.
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग की भावना से स्थानीय वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति रही जिसमे मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, बिन्देश्वर शर्मा, पवित्र पासवान, कमलेश नारायण पाठक, अनिल कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, कुमार रवि सिन्हा, मनोहर कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार पाठक और समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे.