कैमूर – जिले के मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के मेन गेट पर आशा कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान मरीजों और बच्चों को टीकाकरण करने आए परिजनों के साथ हाथापाई करने का वीडियो सामने आया आया। जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। अनुमंडल अस्पताल के गेट से किसी भी मरीज या उसके परिजनों को गेट के अंदर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं जाने दिया जा रहा था। आशा कार्यकर्ता अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल हड़ताल पर थी, लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस से आशा कार्यकर्ताओं को गेट से बाहर निकाल दिया गया जिससे खुले आसमान के नीचे मुख्य गेट पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगी। उनका कहना था हमारी पारितोषिक राशि को सरकार बंद करे और वेतनमान लागू करे, 1000 में दम नहीं और 10000 से कम नहीं का जमकर नारा लगाया।
हड़ताल के दौरान आशा कर्मियों द्वारा मरीज व उनके परिजनों से धक्का-मुक्की व हाथापाई करने का भी वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि परिजन मरीज और बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल के अंदर लेकर जाना चाहते हैं लेकिन आशा कार्यकर्ता उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दे रही हैं जिसमें मरीज और आशा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। इस दौरान जानकारी देते हुए कन्हैया प्रसाद ने बताया की अपनी बच्ची के टीकाकरण के लिए अस्पताल आए हुए हैं लेकिन आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रोक दिया गया है। वहीं इस मामले में आशा कर्मियों ने बताया की हमे अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया गया है जिससे बारिश के बावजूद खुले आसमान में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं किसी को अंदर नहीं जाने देंगे।