बिहार में भगवान इंद्र की मेहरबानी, धान की रोपाई शुरू, किसानों के चेहरे खिले

65

बिहार – बिहार के कई इलाकों में आखिरकार भगवान इंद्र की मेहरबानी बारिश के रूप में बरसी, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और खेतों में धान की रोपाई शुरू हो गई है. बिहार के जहानाबाद सहित कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है. तापमान में भी गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. 

बारिश न होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही थी. बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से धान की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. जिन इलाकों में अभी तक धान की रोपनी नहीं हो रही थी, वो भी शुरू हो गई है. फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर ही निर्भर थे, लेकिन बारिश ने न केवल फसलों को जीवनदान दे दिया, बल्कि किसानों की उम्मीदों को भी पंख लगा दिए हैं. 

किसानों ने बताया कि बारिश होने से धान की फसल को फायदा पहुंचा है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपाई रुकी पड़ी थी. ऐसे में अब किसानों ने अपनी धान की फसल की रोपाई शुरू कर दी है. किसानों ने बताया कि बारिश से न लोगों को गर्मी से निजात मिली है बल्कि वाटर लेयर भी आ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here