बेतिया – बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने बगहा यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लेते बगहा एसपी सुशांत सरोज को यातायात डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. बगहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके बगहा एसडीपीओ जांच करेंगे.
बता दें कि बगहा यातायात डीएसपी दिलीप कुमार के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन ने लिखित शिकायत दी थी. ट्रक मालिक चंचल यादव ने यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था. चंचल यादव ने लिखित शिकायत में कहा था कि यातायात डीएसपी की ओर से यूपी-बगहा बार्डर पर अवैध वसूली करने के लिए सिंडिकेट बनाया गया था. उनके तीन दलाल भी इस कार्य में शामिल थे. ट्रक मालिकों से लोडिंग अंडरलोडिंग मामले में डीएसपी द्वारा दोहन किया जाता था.
ट्रक मालिक के अनुसार, उनसे पचास हजार की मोटी रकम वसूली जाती थी. काफी ज्यादा प्रताड़ित होने के बाद ट्रक एसोसिएशन ने डीआईजी यातायात डीएसपी की शिकायत करने का निर्णय लिया था. ट्रक मालिक चंचल यादव ने लिखित में शिकायत दी थी. डीआईजी हरिकिशोर राय ने खुद इस मामले की जांच की थी, जिसमें आरोप सच पाए गए और यातायात डीएसपी के खिलाफ सबूत मिले हैं. जिसके बाद डीआईजी ने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.