जहरीली शराब ने ली और युवक की जान! ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

42

बेगूसराय: बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की गई. पुलिस के सामने ही लोगों ने की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इसकी मौत हुई है. इस मौत से नाराज ग्रामीणों ने जहां पर शराब पिया था. वही आरोपी के घर को जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया. वही घंटे तक पुलिस के सामने ही लोगों ने हंगामा किया और शव को उठाने नहीं दिया.

वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने ही आरोपी के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की गई. यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान जिनेदपुर गांव के रहने वाले जीवन शाह के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि आज जीवन शाह जहरीली शराब पीकर घर आया था. परिजनों बताया है कि अचानक बेहोश होकर गिर गया. बेहोश होने के बाद थोड़ी देर के अंदर ही तड़प तड़प कर जीवन शाह की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि यह लगातार इस एरिया में शराब बेचने का काम चलता है. लोगों ने साफ तौर से आरोप लगाया है कि इस इलाके में हर घर में शराब जहरीली बनाया जाता है और लोग लगातार सेवन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होता है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई है. पुलिस के सामने ही उस घर से काफी संख्या में शराब की बोतल भी लोगों ने बरामद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here