डियूटी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने की कावरियों की सेवा, तो खुश होकर कावरियों ने ली पुलिसवाले के साथ सेल्फी.

137
बक्सर – पुलिस को लेकर अक्सर लोगों के मन में ये भ्रान्ति होती हैकि पुलिस किसी की नहीं होती. लेकिन बक्सर में अक्सर पुलिसवाले कुछ ऐसा कर देते है जिसके कारण वो सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी अच्छे काम को लेकर तो कभी अपनी कार्रवाई को लेकर. लेकिन इस बार रात को बिच सड़क पर अचानक कुछ कवरियां एक पुलिसवाले के साथ सेल्फी लेने लगे. पहले तो पुलिस इंस्पेक्टर को सिविल लिवास में देखकर कोई कुछ नहीं समझ पाया. लेकिन ज़ब यह पुलिसवाला सड़क पर जा रहे कवरियों को रोककर पानी और ठंडा देने लगा तो लोगों को लगा की कोई समाजसेवी हैं जो बाबा दर्शन को जा रहे कावरियों की सेवा कर रहा हैं. इतना ही नहीं प्रसाद खरीदने के लिए कुछ कवरियों को पुलिस इंस्पेक्टर ने पैसे भी बाटें. ज़ब लोगों को पता चला की सिविल लिवास में कावरियों की सेवा करनेवाला कोई और नहीं बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर हैं तो लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ. फिर कवरियों में पुलिसवाले के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गयी. एक तश्वीर हमारे पास भी आयी जिसे हम इस ख़बर के माध्यम से अपने पाठको के बीच साझा कर रहे हैं.

तश्वीर देखने पर स्पष्ट हुआ की इस पुलिस इंस्पेक्टर का नाम संजय सिंह हैं जो बक्सर सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक हैं. कवरियों ने पूछने पर बताया की हम बक्सर के रामरेखा घाट से जल लेकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकले थे. तभी शहर के अम्बेडकर चौक के पास उनके द्वारा हमें रोककर हमारा हालचाल पूछा गया. हमें रास्ते में कोई दिक्क़त न हो उसके लिए उनके द्वारा कवरियों को पानी और ठंडा के साथ प्रसाद खरीदने के लिए कुछ पैसे भी दिए गए. ज़ब हमें पता चला की ऐसा करने वाला एक पुलिस का इंस्पेक्टर हैं तो बड़ा आश्चर्य हुआ की भला कोई पुलिसवाला भी ऐसा करता हैं क्या. हालांकि उनके इस कार्यशैली को देखकर लगा की आज भी पुलिस में कुछ ऐसे लोग हैं जो लोगों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं. वर्ना पुलिसवालों के बारे में सेवा कम और परेशान ज्यादा करनेवाला माना जाता हैं.

बहरहाल ज़ब इस बावत पुलिस इंस्पेक्टर संजय सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की सावन का पवित्र मास चल यह हैं. भारी तादात में बम लोग बक्सर के रामरेखा घाट से बाबा के दर्शन अभिलाषा से पवित्र गंगा जल लेकर जाते हैं. इस दौरान बक्सर पुलिस की तरफ से इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता हैं की इस दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इस दौरान उनसे बातचीत कर किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस की मदद लेने और सुरक्षित यात्रा को लेकर उनसे सामंजस्य स्थापित किया जाता हैं. इस बात को लेकर जिले पुलिस कप्तान के तरफ से भी दिशा निर्देश जारी किया गया हैं. इसी दौरान हमें भी बम लोगों को सेवा का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा की दरसल भक्त भगवान को प्यारे होते हैं. ऐसे में ईश्वर से प्रेम करनेवालों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं हैं.




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here