भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी,2 मार्च को बेगूसराय आएंगे पीएम मोदी,कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज.

28

बेगूसराय – बिहार के बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 मार्च शनिवार को कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगातार जिला प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा जगह का जायजा लेने उलाव हवाई अड्डा पहुंच रहे है. जहां तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता में काफी खुशी देखी जा रही है. 

इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि 2 मार्च शनिवार को देश के प्रधानमंत्री सिंघौल उलाव हवाई अड्डा पहुंच रहे है. इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंच रहे है और इस सभा में तकरीबन 2 लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए पहुचेंगे. 

भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने आगे बताया कि इसी मंच से प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग रात दिन एक कर तैयारी कर रहे है. जिला प्रशासन और भाजपा के जितने भी पदाधिकारी हैं. उलाव हवाई अड्डा पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है. खासकर उन्होंने बताया कि बेगूसराय के संसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी लगातार कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा ले रहे है. 

वहीं बता दें कि पीएम मोदी बेगूसराय के साथ-साथ  2 मार्च को औरंगाबाद भी आएंगे. यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी औरंगाबाद की धरती से ही शंखनाद करेंगे. वह यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की निगरानी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here