बक्सर ट्रेन हादसे के बाद दिखी मानवीय संवेदना, मदद के लिये इन्होने भी बढ़ाया अपना हाथ, दिया पीड़ितों का साथ.

202


बक्सर – बक्सर के रघुनाथपुर में हुए रेल हादसे की खबर ने एक तरफ देश के सभी लोगों को चौंका कर रख दिया वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मदद किए जाने की बात की भी पूरे देश में चर्चा हो रही है. दरअसल रेल हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने ही पहल की और रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर घायलों को बगियां के अंदर से बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल भिजवाया. घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण हर जगह अफरा तफरी का माहौल था ऐसे में स्थानीय लोगों को जहां भी मौका मिला लोगों ने बढ़-चढ़कर पीड़ितों की मदद की और अपना मानवीय फर्ज निभाया.

पार्टी पॉलिटिक्स कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब पार्टी और पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ व्यक्ति आपदा के समय में सब कुछ भूल कर केवल मानवीय संवेदनाओं को तरजीह देता है और मदद के लिए आगे आता है वास्तव में वही इंसान होता है. बक्सर ट्रेन हादसे में भी इस तरह की तस्वीरें देखने को मिली जहां एक तरफ बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे खुद मौके पर पहुंचे और बदहवास अवस्था में लोगों की मदद करते और इसके लिए निर्देश देते देखें गए. वहीं युवा JDU के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर भी अपनी टीम के साथ बक्सर सदर अस्पताल में पीड़ितों की मदद करते दिखे.

दरअसल बक्सर के रघुनाथ पुर में हुए रेल हादसे में बेहोशी की हालत और जख्मी हालत में मिले भागलपुर निवासी लड्डू जी और उनकी पत्नी व बहन के साथ बच्चों का बक्सर सदर अस्पताल पहुंचकर हाल चाल जाना. इस दौरान सदर अस्पताल,बक्सर से इमरजेंसी में पटना के पीएमसीएच में रेफर करने पर उन्हें एम्बुलेंस से उचित इलाज के लिए भेजवाया.इस दौरान उनके साथ जदयू जिला महासचिव बिमलेंद्र पांडे,  रविकांत कुशवाहा और प्रकाश प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here