बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल, 4 की मौत 80 घायल, रेस्क्यू में स्थानीय लोगों की रही बड़ी भूमिका

80

बक्सर – बिहार के बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 11 सितंबर की देर रात दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9.35 बजे 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बक्सर में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं, जिनमें से दो के पलट गई हैं. एक बोगी बेपटरी होने और दूसरी से टकराने के बाद किनारे गिर गई है. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आस-पास के स्थानीय लोग डिब्बों से लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े.घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने अबतक पांच लाशें निकाले जाने की बात कही है. हालांकि, जिलाधिकारी ने अभी तक 4 मौतों की पुष्टि की है.

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना के लिए – 9771449971, दानापुर के लिए – 8905697493, एआरए के लिए – 8306182542 और सीओएमएल सीएनएल के लिए – 7759070004. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

सबसे बड़ी बात यह रही की रात में हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में बड़ी भूमिका निभाई और लगातार लोगो की मदद में लगे रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारीयों के आलावा बक्सर डीएम और एसपी खुद भी मौके पर मौजूद रहे और प्रशासन की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहाबाद रेंज के डीआजी के अलावे DRM भी पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की. इसके बाद स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे और BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौशारी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और घायलों की जानकारी ली.

फ़िलहाल मौके पर रेलवे परिचालन को कैसे जल्द से जल्द बहाल किया जाये, इसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है. मौके पर अभी भी रेलवे स्थानीय अधिकारी कैम्प कर रहे है. हलाकि घटना की असल बजह की जाँच के लिए जाँच के भी आदेश दिए गए है पर अभी तक घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आयी है. अभी भी स्थानीय लोगो की मौके पर भारी भीड़ देखि जा रही है, जबकि मिडिया भी वहां लगातार पल पल की नजर बनाये हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here