रसोई गैस सस्ता होने को तेजस्वी यादव ने साधा केंद्र पर निशाना, सम्राट चौधरी बोले – बहनों को तोहफा

58

पटना – केंद्र सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है.इस कटौती को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह ‘दबाव’ है.जबकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसे रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा करार दिया है. बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद मीडियाकर्मियों को बताया, ”कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिससे देश भर में कुल लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई.

अब तक नई दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1,103 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है. इसमें अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है, यानी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हो गया है तेजस्वी यादव ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन की दूसरी बैठक के बाद, भाजपा ने रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी की है.जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा, तब आप आईएनडीआईए की ताकत देखेंगे.

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन पर्व पर पीएम का बहनों को दिया गया बड़ा उपहार है. उन्होंने बताया कि इससे जहां आम लोगों को लाभ होगा वहीं उज्जवला योजना के तहत अब 200 की जगह 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी.वैश्विक परिवेश में जहां महंगाई चरम पर है, वैसी स्थिति में प्रधानमंत्री जी का यह फैसला करोड़ों माताओं और बहनों को राहत देने वाला है. सम्राट चौधरी ने इसे रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अनुपम उपहार बताते हुए कहा कि इससे परिवारों को राहत मिलेगी, इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here