कार में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत, नहर में जा डूबी स्कॉर्पियो

88

छपरा – बिहार के छपरा में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो डूब गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. यह मामला मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर का है. मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मृतकों में चार लोग गोपालगंज के बैकुंठपुर के रहने वाले है, जबकि एक मशरक के रहने वाले है. बीती रात सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव से सभी लोग एक श्राद्ध कर्म में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी.

स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति किसी तरह से बाहर निकला और स्कॉर्पियो की छत पर सवार होकर चिल्लाने लगा, जिसके बाद स्थानीय गांव वाले भागते हुए आने लगे और बाहर से चिल्लाने वाले व्यक्ति को बांस बल्ली के सहारे निकाला और पुलिस को सूचना दी. हीं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता के साथ ही जेसीबी की मदद से रात में सभी को नहर से बाहर निकाला गया. मृतको में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी 40 वर्षीय सूरज प्रसाद, सनवलिया गांव निवासी 52 वर्षीय दिनेश सिंह, 14 वर्षीय सुधीर कुमार, 45 वर्षीय लालबाबू साह और मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र साह शामिल है. मशरक पुलिस ने सभी के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here