बातचीत काफी अच्छी थी, नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव

74

पटना – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी से उनकी बातचीत काफी अच्छी और काफी पॉजिटिव थी. बिहार को लेकर पहले भी उनका रूख पॉजिटिव रहा है, कई सालों से जो प्रोजेक्ट अटके हुए थे, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर वाला हो, डोभी से पटना वाला हो और जो हाजीपुर से छपरा जाता है. जो भी पुराने प्रोजेक्ट 11-12 से फंसे हुए थे और भी कई चीजों पर बात हुई.

बिहार को अब तक एक्सप्रेसवे नहीं मिला है इसका भी हमलोगों ने मांग किया है की एक्सप्रेसवे मिलना चाहिए. पिछली बार जब वह कैमूर में आए थे तो हमलोगों ने मांग की थी की जो गोरखपुर से बक्सर एक्सप्रेसवे आ रहा है उसको भागलपुर तक कर दिया जाए. प्रधानमंत्री ने भी अनाउंस किया है. गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी एक एक्सप्रेसवे जाना है, जो एक्सप्रेसवे बिहार से होकर ही जाना है तो हमने इसकी भी मांग की है. 

वहीं बीजेपी के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि 1 लाख 75 हजार केवल शिक्षा विभाग से बहाली निकला है, इसके पहले पुलिस विभाग का निकला, पब्लिक हेल्थ कैडर ला रहे हैं. इसमें डेढ़ लाख बहाली निकलेगा, 4-5 लाख नौकरी केवल बिहार दे रहा है और कोई एक राज्य बता दीजिए जो इतने बड़े पैमाने पर नौकरी दे रहा है. जो कमिटमेंट था 10 लाख नौकरी का वह इसी सरकार में पूरा हो रहा है, चिंता हमलोग कर रहे हैं और काम तेजी से हो रहा है. 

वहीं लालू यादव की जमानत याचिका रद्द करने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है, हमलोग ना डरने वाले है ना झुकने वाले हैं, बार-बार तंग किया जाता है, अब तो बीजेपी के लोग कहते हैं अति कर दिया है इनलोगों ने, कई बार बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वो हमसे कहते हैं, ये सब से कुछ होने वाला है, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र में क्या हो रहा है. वो ऑपरेशन यहां भी है हमलोग को तो पहले से पता है ये काम में ये लोग लगेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ज्यादा से ज्यादा ये लोग केस बना सकते हैं, पहले 2017 में क्या हुआ था बेईमानी-बेईमानी सारा बेईमानी हमलोग जीत ना गए. अब कोई कुछ नहीं बोलता है बेईमानी कहां गया, हमलोग ढिंढोरा नहीं ना पीटते हैं. ज्यादा से ज्यादा कोर्ट से फैसला होगा, हमलोग को कोर्ट पर भरोसा है न्याय करेगी, कोई गड़बड़ होगा तब ना, बेल केंसिलेशन आज तक हुआ है. जितने भी आरोपी हुए हैं चारा घोटाला के आज तक कोई गया है हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट? बेल कैंसल करवाए सीबीआई. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here