भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के भाई पर एक गंभीर आरोप लगा है. इस आरोप से भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है. हर तरफ केवल इस वक्त रितिक सिंह की चर्चा हो रही है, क्योंकि पवन सिंह के भाई और भोजपुरी सिंगर रितिक सिंह पर ऐसा आरोप ही लगा है. हालांकि, इस आरोप पर अभी तक रितिक सिंह की तरफ को कोई बयान नहीं आया है. आइए जानते हैं कि रितिक सिंह पर क्या आरोप लगा है.आखिर पूरा मामला क्या है?
दरअसल, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के भाई रितिक सिंह पर एक लड़की को होटल बुलाने का आरोप है. लड़की होटल नहीं आईं तो उसे गाना वीडियो से निकाल देने का आरोप लगा है. पूरा मामला इस तरह से समझिए, प्रीति पासवान नाम की एक लड़की भोजपुरी एक्ट्रेस बनने के लिए काम की तलाश में इंडस्ट्री में आईं है. इस लड़की का आरोप है कि पवन सिंह के साथ काम करने के लिए रितिक सिंह ने उनके अपने पास बुलाया और कहा कि काम मिलेगा, लेकिन एक शर्त है. तुमको होटल में आना होगा, रिहर्सल के लिए.
प्रीति पासवान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि भोजपुरी सिंगर रितिक सिंह ने गाना वीडियो में काम देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि तुम्हें काम मिलेगा, लेकिन जब मैं (प्रीति पासवान) होटल रिहर्सल के लिए जाऊंगी. जब मैं होटल नहीं गईं तो मुझे काम नहीं दिया. वहीं, अब भोजपुरी सिनेमा जगत में चर्चा हो रही है कि प्रीति पासवान की जगह सौम्या पोखरेल को गाना वीडियो में ले लिया गया है.