डुमरांव और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में किया जा रहा है विकसित,डीआरएम ने किया निरीक्षण।

89

बक्सर – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के डुमरांव और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। मॉडल रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से 6 अगस्त को करेगे। भारत के 500 लगभग स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने को लेकर चयन किया गया है जिसमे बक्सर का डुमराव और रघुनाथपुर स्टेशन का चयन भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से देश भर में अमृत भारत स्टेशनो का शुभारंभ होगा।

बताते चले की रघुनाथपुर स्टेशन को विकसित करने के लिए 20.50 करोड़ रुपए जबकि डुमराव स्टेशन के लिए 17.13 करोड़ रुपए, की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि से उच्च लेवल प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं में उन्नयन, लिफ्ट, नया फुट ओवरब्रिज समेत अनेक कार्य प्रस्तावित हैं। आगामी 50 सालों के लिए अमृत भारत योजना तैयार की गयी है। इसी कड़ी के तहत डुमराव और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here