तेजस्वी यादव का सेंटा क्लॉज बने,राजद ने किया ये पोस्ट,बिहारियों के लिए ऐसी योजना लाए.

47

Patna – राजद नेता तेजस्वी यादव आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति बनाने में लग हुए हैं. वह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने क्रिसमस के मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. राजद ने अपने सोश मीडिया अकाउंट एक्स पर तेजस्वी यादव के सेंटा क्लॉज बने वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो एडिट किया हुआ है. ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है.खैर, हम आपको बताते हैं कि राजद ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहारवासियों के दुख दर्द को दूर करने के लिए सेंटा बनकर तेजस्वी यादव राज्यवासियों के लिए इस क्रिसमस ऐसी योजना लाए हैं, जो हर व्यक्ति को समृद्ध, सुखी और खुशहाल बनाएगी. बिहार को विकास के पथ पर ले जाएगी.

राजद ने आगे लिखा कि नए साल मी नए बदलाव के साथ, बिहार बढ़ेगा तेजस्वी के साथ! माई बहिन मान योजना के तहत माताओं-बहनों को 2500 प्रति माह दिए जाएंगे! वृद्धजन पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को हर महीने 400 रुपए को बढ़ा कर 1500 रुपए दिया जाएगा. हर घर को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी. सभी देशवासी और बिहार वासियों को हैप्पी क्रिसमस.सोशल मीडिया पर राजद ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें तेजस्वी यादव सेंटा क्लॉज के कपड़े में नजर आते हैं. वह एक बच्चे से हाथ मिला दिख रहे हैं. राजद नेता माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को पैसे देते नजर रहे हैं. साथ ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बिजली फ्री देने के लिए बल्ब को पकड़े दिखाई रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग को पेंशन दे रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here