बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राजद के सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किल है बढ़ती हुई नजर आ रही है, दरअसल सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश सरकार के मंत्री पर करप्शन का आरोप लगाए जाने के बाद यह मामला अब पूरी तरह से तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है, सुधाकर सिंह के द्वारा नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सिंह पर करप्शन के लगाए गए आरोपों के बाद नीतीश सरकार के मंत्री ने पलटवार करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह को 100 करोड रुपए के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है.
दरअसल नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि बिना किसी बुनियाद के राजद के सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा मेरे ऊपर करप्शन का आरोप लगाया गया है. यदि उनके पास इस संदर्भ में कोई सबूत हो तो वह पेश करें वर्ना अनर्गल किसी पर दोरोपण ना करें. संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह से लीगल नोटिस के जरिए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
दरअसल इससे पहले भी संतोष सिंह ने सांसद सुधाकर सिंह के तरफ से भाजपा नेताओं पर दिए गए बयानों को लेकर भी पलटवार किया था जिसमें राजद सांसद ने कहा था कि भाजपा के नेताओं को लाठी से पीटना चाहिए. वहीं नीतीश कुमार के मंत्री संतोष सिंह ने हमला करते हुए कहा है कि जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव अपने बेटों को मंत्री बनने में लगे हैं उसी प्रकार से जगतानंद सिंह भी अपने बेटों का कल्याण करने में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां सुधाकर सिंह सहित उनके भाई और भतीजे पर भ्रष्टाचार का आरोप है और फिलहाल वह बेल पर हैं ऐसे में वह दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है.
दरअसल मंत्री संतोष सिंह ने चावल घोटाले में आरोपी राजद सांसद सुधाकर सिंह को कटघरे में खड़े करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं, मंत्री संतोष सिंह द्वारा सांसद सुधाकर सिंह पर हमले किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वहीं माना जा रहा है कि नीतीश सरकार के मंत्री द्वारा राजद के सांसद पर किए गए हमले के बाद सुधाकर सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है.