मोहर्रम में दो पक्षों के टकराव के बाद भभुआ शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ डीएम और मंत्री ने की बैठक

78

कैमूर – कैमूर जिले के भभुआ शहर में मोहर्रम पर्व के दौरान दो पक्षों में हुए टकराव के बाद के पहुंचे बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान। मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में कैमूर डीएम सावन कुमार, डीडीसी गजेंद्र कुमार सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, पर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह, रमजान अंसारी, नगीना लाल, अजय सिंह, बनारसी सिंह, ओपी गुप्ता, संतोष खरवार, ट्विंकल तिवारी, अनुराग केसरी, इकराम खान,सहित शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मोहर्रम के टकराव को लेकर चर्चा हुआ। इस बैठक में निर्दोष को जेल में डालने का भी मामला आया सामने। साथ ही मंत्री जमा खान ने कहा की जो भी इस टकराव के कारण रहे हैं दोषी हैं उन्हें किसी भी स्तर पर न छोड़ा जाए और जो निर्दोष हैं वह सलाखों के पीछे नहीं जाए इसका भी ध्यान रखना होगा। जहां बैठक में पहुंचे शहर के प्रबुद्ध जनों से भी उनका राय लिया गया। सभी लोगों ने कहा कि जो भी दोषी है उन्हें बक्सा नहीं जाए साथ ही निर्दोष लोगों पर को भी छोड़ने की बात कही गई।

साथ ही कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा की लोगों ने खूब तारीफ की लोगों ने कहा कि कैमूर डीएम एवं एसपी रात भर सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे जिसके कारण बहुत बड़ी घटना घटने से बची है जिसका श्रेय जिले के दोनों पदाधिकारी को जाता है। भभुआ नगर परिषद अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमरदेव सिंह,बिरजू पटेल, शंकर राम, लियाकत अंसारी, इस्लाम अंसारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, परमानंद वार्ड आयुक्त, सहवान राई, सरफराज गादी सहित काफी संख्या में उपस्थित समाजसेवी एवं गण व्यक्ति भी अपनी अपनी राय रखी।

जानकारी देते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि मोहर्रम के दिन भभुआ शहर में दो पक्षों के बीच टकराव हुआ था जिसमें कैमूर डीएम और कैमूर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए बढ़ रहे टकराव को कंट्रोल किया और स्थिति को नियंत्रण में कर शांति व्यवस्था बहाल किया। जिसको लेकर लगातार शहर वासियों से फोन पर संपर्क में था। आज शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें कहा गया है कि जो भी व्यक्ति मोहर्रम के टकराव में दोषी हैं चाहे किसी भी धर्म जाति या संप्रदाय से हो उनके ऊपर प्रशासन सख्ती से निपटे, और जो लोग निर्दोष हैं वह जेल न जाए इसका भी ध्यान रखना होगा और जो निर्दोष जेल गए हैं उन्हें भी छुड़ाना होगा। क्योंकि भभुआ शहर में आपसी भाईचारा के साथ सभी पर्व मनाया है तो इसमें भी आपसी भाईचारा के साथ ही मामले को निपटाया जाएगा और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here