झारखण्ड में आज UP के CM आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

96

आज 5 नवंबर को  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड के लोहरदगा पहुंचेंगे. करीब 2 बजे चुनावी सभा में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि देश के पीएम को झारखंड की आंतरिक सुरक्षा की चिंता है. जिसे लेकर रक्षा मंत्री का चुनावी जनसभा आयोजित किया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से झारखंड की जनता का मन बदलेगा और झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन से यह तय है कि लोहरदगा की सीट एनडीए के खाते में आएगी.

झारखंड में चल रहे हैं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जामताड़ा सीट के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से ही जामताड़ा में चुनावी सर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. नेता कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं जनता भी उनसे हिसाब मांग रही है. जामताड़ा में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं है. गांव-गांव में 2000 आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भी लगा दिया है लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा.

बीजेपी के स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा जारी, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आएंगे. झारखंड की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे. डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here