अररिया – बिहार के अररिया जिला में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर 4 अपराधियों ने पत्रकार की गोली मार कर हत्या दी. बताया जा रहा है कि गोली से मरने वाले पत्रकार की पहचान विमल कुमार के रूप में हई है. वह एक अखबार में काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार विमल कुमार की हत्या उनके घर की गई. ये वारदात शुक्रवार की सुबह हुई है.
बताया जा है कि पत्रकार विमल कुमार को 4 अपराधियों ने मिलकर गोली मारी है. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई है. पुलिस घटना की जांच रही है. जानकारी के अनुसार, बिहार के अररिया जिले रानीगंज स्थित विमल कुमार के घर पर 18 अगस्त को सुबह चार बदमाश पहुंचे और उन्होंने उन्हें जगाकर गोली मार दी. इस घटना में पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई.
इस वारदात की सूचना जैसी इलाके में फैली तो वहां हड़कंप मच गया. लोगों ने पहले रानीगंज में बवाल किया, उसके बाद अररिया पोस्टमार्टम हाऊस पर हंगामा काटा. वहीं, घटना स्थल पर सांसद से लेकर एसपी तक पहुंचे चुके हैं