बक्सर – बक्सर पुलिस ने एक साथ तीन लूटकांडो का खुलासा किया है। पिछले दिनों सोनवर्षा थाना क्षेत्र में जगदीशपुर के स्वर्ण व्यवसायी के साथ तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख कैश और कुछ आभूषणों की लूट कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बतया की मामले में फ़िलहाल दो अपराधियों को सात हजात दो सौ रूपये के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है जबकि मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ़्तारी जल्द कर ली जाएगी।
एसपी ने बताया की इसी कड़ी में धनसोई थाना क्षेत्र में भी एक सख्स से लगभग एक लाख तिस हजार रूपये की लूट भी कुछ अपराधियों ने की थी उस मामले भी दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इसके अलावे नगर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट मामले का भी खुलासा हो गया है ,गिरफ्तार अपराधियों ने इस मामले में अपनी संलिप्पता स्वीकार कर ली है। हालाँकि अभी इन मामलो में कुछ अपराधियों की गिरफ़्तारी होना अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।