बिहार की महागठबंधन सरकार में अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोग इसे जंगलराज वापसी बताते हुए जंगलराज पार्ट-2 बता रहे हैं. सुशासन बाबू की सरकार में अब अपराधियों ने निशाने पर जमीनी कारोबारी हैं. मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या में पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. इस बीच एक और प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर हो गया. इस बार बेगूसराय में अपराधियों ने जमीन से जुड़े कारोबारी को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ये घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. आशुतोष कुमार अपने पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आशुतोष कुमार को बीती रात जीरोमाइल मिलने के लिए बुलाया. जब आशुतोष कुमार जीरोमाइल पटना से पहुंचे तो तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया ताबड़तोड़ फायरिंग करने शुरू कर दिया. जिसमें आशुतोष कुमार को 7 गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशुतोष कुमार सपरिवार पटना में रहते थे और वहीं रहकर बेगूसराय में भी जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करते थे. परिजनों के अनुसार बीती रात किसी ने उन्हें मोबाइल पर फोन करके जीरोमाइल बुलाया था और फिर उनकी हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी एफसीआई थाना पुलिस को लगी मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशुतोष कुमार कई वर्षों से जमीन की खरीद बिक्री करते थे.