दबंग मसालेदार शराब के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

47

बक्सर – पुलिस के लाख चौकशी के बावजूद भी शराब कारोबारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही वजह है कि शराब कारोबारी लगातार शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक तरफ जहां शराब कारोबारी डाल डाल के तर्ज पर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पात पात के तर्ज पर इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनोज चौधरी, पिता स्व० काशी चौधरी सा० डुमरी थाना सिमरी जिला बक्सर को 68 पीस (13.6 ली0) दबंग मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, इस  सिमरी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गौरतलाप है कि बक्सर पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई की की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस शराब जप्त करने में कामयाबी हासिल कर रही है. हालांकि सवाल यह है कि पुलिस के द्वारा लगातार दबिश बधाई जाने और कार्रवाई को अंजाम दिए जाने के बावजूद भी शराब तस्करों के मनोबल साथ में आसमान पर है और इस धंधे में कमी आने के बजाय और इजाफा देखा जा रहा है.

इधर पुलिस का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने को लेकर पुलिस अधीर संकल्पित है और इसी को लेकर लगातार अभियान के साथ-साथ कार्रवाई को भी अंजाम दे रही है. पुलिस की माने तो किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है और ऐसा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बहरहाल आए दिन पुलिस और शराब तस्करों के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों के मनोबल में कमी आएगी या फिर ऐसे ही यह धंधा बदस्तूर चलता रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here