भूमि विवाद को ले सशस्त्र संघर्ष में 11 लोग जख्मी,गांव में दहशत

91

नवादा, 31 जुलाई .नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में 2 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच Monday को जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जहां 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र के गरीबा गांव का है.

गरीबा गांव में Monday को घूमने के लिए जा रहे परिवार की रोककर पिटाई की गई. फिर मामला बढ़ गया और गांव में घर में घुसकर दोनों तरफ से लाठी-डंडों,तेज हथियार से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं .सभी जख्मी को नवादा की सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल अरविंद पंडित ने आरोप लगाया है कि मेरे पंचायत के पूर्व पंचायत समिति दिनेश सिंह के द्वारा मेरे घर पर घुसकर मेरे परिवार के साथ मारपीट की गई है. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

अरविंद सिंह ने कहा है. कि 2 डिसमिल जमीन है मेरा,उस जमीन को कब्जा करना चाहते हैं . दबंगई दिखाते हुए हम लोगों के परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

इस पूरी घटना का वीडियो भी लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरा में कैद किया है. जहां देखा जाता है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी चल रही है. एक तरफ से 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और सभी जख्मी नवादा की अस्पताल में भर्ती है. मारपीट की घटना में घायल अरविंद पंडित, सुनैना देवी, निभा कुमारी, दिवाकर कुमार,मनीष कुमार, करण कुमार,रोहित कुमार, प्रमोद कुमार को नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here