मोतिहारी में 50 लाख की डकैती, बदमाशों ने 20 मिनट तक मचाया तांडव

39

मोतिहारी –  बिहार के मोतिहारी जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में करीब 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है. बताया जा रहा है कि डकैतों ने श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और एक बर्तन दुकान पर को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने करीब 20 मिनट तक डकैती डाली और उसके बाद फायरिंग करके वहां से फरार हो गए. डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके पर पहुंचे तो डकैतो ने उन्हें हथियार की दम पर बंधक भी बना लिया था.

डकैतों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 170 ग्राम सोना, 20 kg चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार नकदी लूट ली है. बदमाशों ने भागते समय चौकीदार पर फायरिंग की. गनीमत रही कि उसको गोली नहीं लगी. गोलीबारी के दौरान चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई. वारदात के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी फोन किया था. लेकिन पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा और तब तक अपराधी भाग चुके थे.

दूसरी ओर मोतिहारी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी. घटना हरसिद्धि के गोविंदापुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस यहां एक बदमाश को पकड़ने के लिए आई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी. जिसके चलते गांववालों ने धक्का लगाकर गाड़ी को स्टार्ट किया. उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस घटना पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच का आदेश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here