मोतिहारी – मोतिहारी में रंगदारी नहीं देने पर दुकान पर हवाई फायरिंग कर दुकानदार को डराने के आरोप में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के पूरनछपरा की है. दरअसल, चकिया थाना क्षेत्र के राजन वस्त्रालय के मालिक से व्हाट्सअप पर रंगदारी मांगी गई थी. उन्हें व्हाट्सअप पर कॉल और मैसेज करके धमकाया गया. इतना ही नहीं उन्हें डराने के लिए दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. इस घटना से व्यवसाई के पूरे परिवार ने रात में सोना छोड़ दिया था. दहशत का आलम कुछ इस कदर था कि व्यवसाई जब भी अपनी कपड़े की दुकान खोलता था तो मौत का खौफ चेहरे पर साफ झलकता रहता था. परिवार के अन्य सदस्य भी घर से बाहर निकलने से डरते थे.
फायरिंग की घटना के बाद पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने दो खोखा और एक पिलेट बरामद किया था. दुकान पर फायरिंग की घटना के बाद व्यवसायी ने चकिया थाना में एफआईआर दर्ज करवाया था. एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद अपराधी ने फिर से फोन करना शुरू कर दिया था. व्यवसाई ने जब फोन नही उठाया तो बदमाश ने एक बार फिर से मैसेज किया. व्यवसाई के फोन पर मैसेज भेजकर अपराधी ने कहा कि ”राजन जी आपका समय खत्म हो रहा है,बात कीजिए वर्ना तैयार रहियेगा. आप जो सोच रहे है न कोई नही बचा सकता आपको.” अपराधियों के द्वारा पहले रंगदारी फिर गोलीबारी और एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद भी फिर से रंगदारी मांगने के बाद मोतिहारी पुलिस ने इसे चुनौती के तौर पर लिया. रंगदारी वाला फोन नेपाल से ऑपरेट हो रहा था. लिहाजा फोन नंबर के सहारे अपराधी तक पहुंचना मोतिहारी पुलिस के लिए चुनौती थी.
दूसरी तरफ अपराधी लगातार रंगदारी के लिए फोन कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का बीड़ा खुद उठाया. अपराधी की पहचान कुंदन ठाकुर के तौर पर किया गया जो फिलहाल नेपाल में रहकर रंगदारी की मांग कर रहा था. अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी कि नेपाल से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को कैसे गिरफ्तार किया जाए. फिर पुलिस ने कुंदन ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल में अपने खबरी को लगाया. इस बीच व्यवसाई ने दहशत के मारे कोई भी अनोन नंबर से आने वाले फोन को उठाना बंद कर दिया था. दूसरी तरफ मोतिहारी पुलिस कुंदन ठाकुर को हर हाल में गिरफ्तार करने के लिए चकिया से लेकर नेपाल तक हाथ पांव मार रही थी.