बक्सर – जिले के नगर भवन में आयोजित विकसित बक्सर- समर्थ बिहार- सशक्त भारत ,सांसद विकास योजना के अंतर्गत शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में आज मंगलवार को पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे। विकास योजना के तहत कुल 74 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लगभग 11 करोड़ की राशि से किया गया ह। इस दौरान लालू प्रसाद पर चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि बीमारी के कारण बेल पर है, कभी भी जा सकते हैं जेल। वहीं तीनों युवराज पर चौबे ने जमकर हमला बोला।
अश्विनी चौबे ने पटना में हुए जन विश्वास रैली में पहुंचे राहुल अखिलेश और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा,कि बड़का युवराज ,मझला युवराज और छोटका युवराज -यह सारे युवराज, कोई बेटा भाई मां-बाप बेटा का पार्टी बना हुआ है। इनको चिंता क्या है?
ना परिवार की चिंता है? न खानदान की चिंता है, और मोदी को देश की चिंता है। 140 करोड़ जनता की चिंता है। ऐसे यह लोग किसी का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, मोदी का इस धरती पर कोई बिगड़ा नहीं सकता है। क्योंकि मोदी ने ईमानदारी से 10 साल तक जनता का सेवा कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे, तीसरी बार हैट्रिक जरुर लगाएंगे। मोदी है तो मुमकिन है, अबकी बार 400 के पार ,फिर एक बार मोदी सरकार।
वही लालू यादव ने पटना के रैली में कहा था की मोदी- हिंदू नहीं है, के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चौबे ने कहा कि, हिंदू होने का गर्व हमको है, और मोदी को है। उसके प्रमाण पत्र ऐसे भ्रष्ट लोग दे रहे हैं, जिनको बीमारी के नाम पर जेल से बेल पर हैं। कभी भी जेल जा सकते हैं, उनको हिंदू के बारे में क्या पता। इस देश का सभी हिंदू सनातनी है, भारतीय है। यह हिंदू के बारे में कहते हैं, इनको तो सिर्फ पत्नी बेटे का चिंता है। वह जवाब दे रहे हैं- जो भ्रष्टाचार से पूरी तरह लिप्त है, जो अपना खानदान चलाना चाहते हैं,चाहे बड़का हो- मंझला हो या संझला हो। यह लोग चाहते हैं कि उनकी पार्टी रहे और उनके पार्टी की सरकार बने, यहीं उनकी चाह है। और मोदी की चाह यह है, कि पूरे भारत की जनता मोदी का परिवार है।
ऐसे लोग जो भ्रष्टाचारी हैं, दुराचारी हैं, जो देश के पैसा लूटने वाला है, उसका स्थान जेल के चारदीवारी में होगा। मोदी किसी का नहीं लूट रहे हैं, उनका केवल एक ही उदाहरण है, सिर्फ देश का विकास। मोदी का संकल्प विकसित भारत बनाना है और रामराज की ओर पुनर्स्थापना यही मोदी का सपना है। यह टांई टांई फीश करने वाले लोग, ढोड़ा मंगरु जो देख रहे हैं, यह पप्पू गप्पू सप्पू लपु जो देख रहे हैं न, यह चारों जो खानदान वाद के पोशाक है, भ्रष्टाचारियों के जो पोषक हैं, यह अपना खानदान बनाने के लिए लड़ रहे हैं और हम लोग देश बनाने के लिए लड़ रहे हैं।