लोकगायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. बीते 10 दिनों से वे दिल्ली एम्स में भर्ती है. वहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, कुछ देर पहले डॉक्टर उन्हें वेंटिलेटर पर ले गए है, शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. अंशुमान ने लिखा प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है.शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी शारदा जी वेंटिलेशन पर है, अभी वो फाइट कर रही है, डर जरूर बना हुआ है पर वो है. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था. उन्होंने उनका हाल पूछा और एम्स के डायरेक्टर से बात की और उन्होंने मुझसे पूछा कि शारदा जी कैसी है. उन्हें मैंने सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छठी मैया कृपा करेगी, उन्होंने हौसला दिया, एम्स के डायरेक्टर जी को भी कॉल किया था.
अंशुमन सिन्हा ने आगे बताया कि कल रात उनकी आंख बंद थी लेकिन आज सुबह उनकी आंख खुली हुई थी तब मैंने डॉक्टर से भी पूछा कि क्या मैं उनसे बात कर सकता हूं. क्या ये सुनेंगी. तब डॉक्टर ने कहा कि आप उनसे बात कर सकते है. मैंने उन्हें बहुत कुछ बोला कि सब लोग आपके बारे में पूछ रहे है. हर कोई आपके लिए दुआएं कर रहे है. वो अभी भी लड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि गलत खबर पर मत जाओं. आप सब दुआएं भेजिए.
उन्होंने आगे कहा कि आज छठ है नहाय-खाय का दिन है. उनके गीत सुने और पर्व मनाएं. आज छठ पर एक दुआ मां के लिए जरूर करें और गलत जानकारी का खंडन करें. मां अभी है और वे लड़ रही है. आप सब दुआएं कीजिए बहुत गहरी और लंबी लड़ाई है. बता दें कि शारदा सिन्हा बीते 10 दिनों से एम्स में भर्ती है. बीते दिन सोमवार रात को उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उन्हें वेंटिलेशन पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल वे जिंदगी और मौत से लड़ रही है.