इस गांव में हो रहा था अवैध शराब का निर्माण, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने डाली रेड

315

बक्सर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर पुलिस अलर्ट मोड पर है, लिहाजा पुलिस के तरफ से चौकसी और भी बढ़ा दी गई है.बक्सर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में वैसे जगह पर निगरानी रखी जा रही है जहां से पुलिस को गड़बड़ी की आशंका है. इसी कड़ी में बक्सर सदर अंचल निरीक्षक संजय सिंह उर्फ सिंघम के नेतृत्व में इटाढ़ी थाना के साथ मिलकर हरपुर गांव के मुशहरी टोला में संयुक्त छापमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने 410 लीटर सादा गला गुड़ और जावा महुआ अर्धनिर्मित शराब को बिनिस्ट किया गया. इस दौरान इटाढ़ी के थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे.

दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की यहाँ कुछ लोग गुप्त तरीके से अवैध शराब निर्माण का कार्य कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद सदर अंचल पुलिस निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में इटाढ़ी थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी की सुचना नहीं है. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई के कारण गांव में हड़कंप का माहौल क़ायम रहा. फिलहाल पुलिस इस धंधे से जुड़े लोगों की भी पहचान और तलाश में जुट गई है.

इसी कड़ी में इटाढ़ी थाना पहुंचे सदर अंचल पुलिस निरीक्षक संजय सिंह ने चौकीदारी परेड किया. इस दौरान थानेदार समेत सभी पुलिस्कार्मियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इसमें कांडो की समीक्षा, शराब के विरूद्ध नियमित कार्रवाई और विधि व्यवस्था क़ायम रखने के साथ कई आवश्यकता दिशा निर्देश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here