बक्सर – बक्सर जिले में इस बार गेहूं की अच्छी फसल हुई है। अगर कुछ जगहों की बात छोड़ दी जाए तो ज्यादातर जगहों पर गेहूं की अच्छी फसल होने से किसान भी उत्साहित हैं। कयास लगाया जा रहा है कि बक्सर जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है। दरअसल नियमानुसार जिले के कुछ पंचायतों को चिन्हित कर वहां क्रॉप कटिंग की जा रही है ताकि यह अंदाजा लग सके की इसबार उत्पादन का आंकड़ा जिले में क्या होगा। इसी बात को ध्यान में रखकर बक्सर सदर प्रखंड के चुरामनपुर पंचायत के दरहपुर गांव में चिन्हित जगह पर गेहूं की कटाई की गई।
इस दौरान जिले के DM अरविंद कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। DM खुद अपने स्तर से भी इस बात की तसल्ली कर रहे हैकि इस बार जिले में उत्पादन का आंकड़ा क्या हो सकता है। उन्होंने बताया कि कि इस बार कुछ जगहों पर गेहूं के दाने की बालियां छोटी होने की शिकायत है। बावजूद इसके इस बार गेहूं की पैदावार का अच्छा अंदेशा है। हलाकि शुरुआती तौर पर देखने से यह प्रतीत होता है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल अपने जिले में गेहूं की पैदावार अच्छी हुई है। हालांकि किसानों का सवाल यह रहा है कि किसानों को अगर उनके पैदावार की अच्छी कीमत मिलता है तो उनका मनोबल ना केवल बढ़ता है बल्कि कृषि कार्यों में उनका आकर्षण भी बना रहता है। दरअसल प्रशासन की भी यही कोशिश होती है कि सरकार से निर्धारित तय मूल्य के हिसाब से ही किसानों के फसलों को खरीदा जाए। हलाकि कभी-कभी इस बीच कई तरह की बिचौलियों और दलालों की बजह से शिकायतें भी निकल कर सामने आती है। अभी जिले के कई हिस्सों में किसान अपने फसलों की कटाई कर रहे हैं जिसके बाद फाइनल अकड़ा निकलकर सामने आएगा।