पटना: पाटलिपुत्रा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आज बिलिवर्स चर्च के मेट्रोपोलियन डॉ के पी योहनान के सौजन्य से झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान जीआरपी के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार झा और विलिवर्स चर्च के सुवासन दीप, ब्रदर रेमीन जॉन, ब्रदर अमित कुमार और ब्रदर नरेंद्र कुमार उपस्थित थे। कंबल वितरण के बाद बिलिवर्स चर्च के सुवासन दीप ने कहा कि बिलिवर्स चर्च आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के सशक्तिकरण के लिए जन कल्याण के कई कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया। इससे पहले भी बिलिवर्स चर्च की ओर से हजारों लोगों के बीच कंबल वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि बिलिवर्स चर्च ने 2018 तक बिहार में 50,000 परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा है। मुख्य रूप से बिलिवर्स चर्च ने महिला हेल्पलाइन के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 10,000 परिवारों के बीच सुलभ शौचालय और पीने के साफ पानी के लिए चापाकल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें अब तक 2500 सुलभ शौचालय और 2000 चापाकल लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिलिवर्स चर्च के आध्यात्म, सामाजिक और चैरिटिबल ट्रस्ट के तहत बिहार में बाढ़ प्रभावित 4000 से अधिक लोगों के बीच फूड पैकेट बांटे। इसके अलावा चर्च ट्रस्ट के माध्यम से बिहार में तकरीबन 2000 से अधिक कल्याणकारी कार्य कर रही है, ताकि पिछड़े परिवारों का जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।